


एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र साहू उच्च विद्यालय साहू परबत्ता नवगछिया भागलपुर में एथलेटिक बालक तीरंदाजी बालक फुटबॉल बालक वॉलीबॉल बालक खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता संपन्न हुआ इस प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया चयनित खिलाड़ी को नामांकन हेतु एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र मैं बुलाया जाएगा इस प्रतियोगिता में .

जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद यादव, शत्रुघ्न सिंह फुटबॉल प्रशिक्षक, चंद्र भूषण सिंह एथलेटिक प्रशिक्षक , चंदन कुमार सिंह तीरंदाजी प्रशिक्षण, कुमार हीरा वॉलीबॉल प्रशिक्षण, राजीव लोचन एथलेटिक प्रशिक्षक , नीरज कुमार, हर्षवर्धन वॉलीबॉल तकनीकी पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे।

