निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, बैंककर्मीयों के दो दिवसीय हड़ताल के चलते बैंकों में ताला बंद है । बताते चलें कि हड़ताल में एसबीआई व प्राइवेट बैंक शामिल नहीं है ।बावजूद इसके 2 दिनों में करीब 500 करोड़ से ऊपर तक का कारोबार प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है ।
शनिवार रविवार की छुट्टी और 2 दिन के हड़ताल को लेकर 4 दिन बैंक बंदी के चलते लोगों के बीच नगदी का संकट काफी गहराता जा रहा है। शहर के कई एटीएम खाली हो चुके हैं।सीटू सहित सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने 28-29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था जो आज यानी 29 मार्च तक रहा। हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडियन यूनियन शामिल है। बताते चलें कि बैंक बंद हुए आज चार दिन हो चुके हैं।इससे ग्राहकों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।