नवगछिया – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को नवगछिया के श्री गोपाल गौशाला, नयाटोला, गोसाई गांव, तेतरी, तुलसीपुर एवं नवगछिया के विभिन्न गांवों से विशाल निशान शोभायात्रा का आयोजन होना है. यह शोभा यात्रा पूरे नगर भ्रमण करते हुए पंचमुखी बालाजी धाम पहुंचेगी. निशान शोभा यात्रा को लेकर यहां के श्री राम भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
उनका कहना है कि यह निशान शोभा यात्रा ऐतिहासिक होगी. निशान शोभायात्रा के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा रास्ते में कई प्रकार की सेवाएं भी प्रदान की जाएगी. निशान शोभायात्रा के पंचमुखी धाम पहुंचते ही श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है. सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है. बताते चलें कि रामनवमी में पंचमुखी धाम में 9 दिन तक अनवरत रामायण पाठ का आयोजन जारी है.