नवगछिया के गोपालपुर तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर श्रीराम विवाह महोत्सव के शुभ अवसर पर कथावाचिका सविता कुमारी ने आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।उन्होंने इस अवसर पर लोगों को राजा जनक के द्वारा आयोजित स्वयंवर में श्रीराम द्वारा शिव धनुष भंग कर जानकी जी के वरण करने की कथा को सुनाया।उन्होंने कहा कि स्वयंवर में राजा जनक जी ने बडे बडे राजाओं को न्यौता भेजा था.लेकिन अयोध्या नरेश को न्यौता नहीं भेजा था।लेकिन गुरु वशिष्ठ अपने साथ राम व लक्ष्मण को सीता स्वयंवर में ले गये थे।जब शिव धनुष को भंग करने में बडे बडे प्रतापी राजा असमर्थ हो गये तो अपने गुरु के आदेश पर श्रीराम ने शिव धनुष को भंग कर सीता जी के साथ विवाह किया।इस अवसर पर महंथ रामचरण दास,चंदन शर्मा,छोटे लाल मंडल ,रंजन कुमार मंडल व बासुकी मंडल वगैरह की मौजूदगी देखी गयी।
आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया …. भजन से कथावाचिका ने श्रीराम विवाह से श्रद्धालुओं को कराया अवगत ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 18, 2023Tags: Aaj mithila