


नवगछिया : श्री श्री 108 श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह 20-02-2024 से 22-02 -2024 तक पंचमुखी बालाजी धाम नवादा में किया जा रहा है । दिनांक 20-02- 2024 दिन मंगलवार को सुबह 7:00 बजे पंचमुखी बालाजी धाम नवगछिया से कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी । यह कलश शोभा यात्रा पंचमुखी बालाजी धाम से निकल कर मेन रोड होते हुए श्री गोपाल गौशाला पहुंचेगी । गोपाल गौशाला पहुंचने के बाद वहां से गंगाजल लेकर महादेव नगर (नोनिया पट्टी) होते हुए बम काली मन्दिर होते हुए हरि महाराज ठाकुरवाड़ी से दुर्गा मंदिर से स्टेशन रोड होते हुए हीरो होंडा शोरूम होते हुए काली मन्दिर होते हुए बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी होते हुए महाराज जी चौक महाराज जी चौक से गरीब दास ठाकुरवाड़ी रोड होते हुए चैती दुर्गा होते हुए वापस पंचमुखी बालाजी धाम पहुंचेगी ।
