13 वर्ष से खेल में दे रहे हैं योगदान
नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के बालक व बालिका खिलाड़ियों के द्वारा मंगलवार को बिहपुर के रेलवे मैदान में शिक्षक दिवस पर खेल गुरु (प्रशिक्षक) ज्ञानदेव कुमार को सम्मानित किया जाएगा।यह जानकारी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने दी और बताया कि खेल गुरु ज्ञानदेव कुमार ने राज्य प्रतियोगिता से लेकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता तक खिलाड़ियों को तरासने का काम किया है। इसके कुसल नेतृत्व में खिलाड़ी अपने जिले का नाम रौशन कर रहा है। इनका सम्मान जिले का सभी अंतराष्ट्रीय,राष्ट्रीय व जिला अस्तर के सभी बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी करेंगे।इस कार्यक्रम का अगुवाई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार व राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार करेंगे।