रात्रि आठ बजे से सुबह नौ बजे तक भारी वाहन की बाजार में एंट्री
नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार ने टेंपो, टोटो और सब्जी विक्रेता के साथ बैठक किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आज यानी मंगलवार से मधुरापुर बाजार में टेंपो, ऑटो,टोटो चालक टेंपो पर सवारी को नहीं बैठा सकता है।
इसके साथ ही रात्रि आठ बजे से सुबह नौ तक ही भारी वाहनों बालू,गिट्टी, मालवाहक वाहन की एंट्री बाजार में होगी। बैठक में कहा गया कि मधुरापुर इमली पेड़ के वर्मा सेल की जमीन पर,मध्य विद्यालय मधुरापुर बलाहा बजरंगबली मंदिर के पास वर्मा सेल की जमीन पर और मधुरापुर पंडित वाला के पास टेंपो चालक टेंपो या टोटोखड़ी करके सवारी बैठा सकता है।
इसके अलावा कहीं यदि टेंपो चालक टोटो चालक बाजार में सवारी को बैठता है तो कानूनी कार्रवाई होगी। ठेला चालक को भी कठोर शब्दों में कहा गया कि बाजार में सड़क किनारे एक जगह स्थिर होकर ठेला पर फल या सब्जी कुछ नहीं बेचेगा। हमेशा वह ठेला लेकर चलता रहेगा। बैठक में उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, जयपुर चुहर पूरब के उपसरपंच अमरेंद्र यादव उर्फ बाबू साहेब,नगरपारा दक्षिण के पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद गयास अली, समाजसेवी अधिवक्ता पवन यादव, कुंदन यादव सहित टेम्पो,टोटो चालक,सब्जी विक्रेता थे।