- मुख्य न्यायाधीश और निरीक्षी न्यायाधीश के मौखिक आश्वासन पर न्यायिक कार्य करने को तैयार हुए अधिवक्ता
नवगछिया – गुरुवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य प्रारंभ कर देंगे. मालूम हो कि नवगछिया व्यवहार न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल करने की प्रक्रिया को बंद कर दिए जाने के बाद 29 नवंबर से अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्यो से अलग कर लिया था. बुधवार को संघ भवन में अधिवक्ताओं ने एक बैठक अध्यक्ष जयनारायण यादव की अध्यक्षता में आहूत कर न्यायिक कार्य शुरू करने की घोषणा की है. अधिवक्ताओं ने कहा कि गुरुवार से वे लोग पूर्ववत न्यायिक कार्य करेंगे.
अधिवक्ताओं ने कहा कि उनलोगों की मांग पर मुख्य न्यायाधीश और निरीक्षी न्यायाधीश ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. जिसके बाद उनलोगों ने न्यायिक कार्य पुनः प्रारंभ करने का फैसला लिया. अधिवक्ताओं ने बिहार बार काउंसिल के सदस्य सह सचिव राजीव कुमार सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सिंह ने अधिवक्ताओं के शिष्टमंडल का काफी सहयोग किया है जो सराहनीय है. बैठक में अध्यक्ष जयनारायण यादव, महासचिव सुरेन्द्रनारायण मिश्र, संतोष चंद्र झा, रजनीश कुमार सिंह, अमरनाथ चौधरी, कृष्ण कुमार आजाद, कुंदन चौधरी, विभाष प्रसाद सिंह, अमित यादव, नीरज झा, ललन मंडल, सुमित कुमार, रविंद्र कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे.