बिहार में इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव होना तय हो चुका है चुनाव आयोग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दिए गए हैं वही आज बीजेपी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. वर्चुअल माध्यम से दो दिवसीय इस कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस समेत बिहार के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होकर विधान सभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे.
इससे पहले शुक्रवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा, ’20 मार्च को प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा हुई थी, जिसके बाद कोरोना के कारण ‘बंदी’ लागू कर दी गई. इस कारण प्रदेश कार्यसमिति की बैठक नहीं हो सकी थी.’
23 को जेपी नड्डा का संबोधनउन्होंने बताया, वर्चुअल रूप से होने वाली इस बैठक में राज्य कार्यसमिति के पदाधिकारी के अलावे विधायक, पूर्व विधायक, सांसद सहित वरिष्ठ नेता भाग लेंगे.’ उन्होंने बताया कि 23 तारीख को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा कार्यसमिति को वर्चुअल तरीके से संबोधित करेंगे.
परंपरागत सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी अपनी परंपरागत सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अपने कार्यकर्ताओं को ही चुनाव मैदान में उतारेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे लोगों को चुनाव नहीं लड़ाएगी जो भाजपा के सिद्धांतों को नहीं मानते.