स्वास्थ्य विभाग के निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत रंगरा प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में आज से 0 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि रूटीन कार्यक्रम के अंतर्गत पल्स पोलियो अभियान प्रारंभ की जा रही है जो आगामी 5 दिनों तक चलेगा।
पल्स पोलियो की दवा 0 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा दी जाएगी। इसके अलावे पल्स पोलियो अभियान दस्ता दल के सभी सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया है कि वह घर घर जाकर यह जांच करेगा कि किन-किन घरों के कितने लोगों को कोराना की दूसरी खुराक की डोज नहीं पड़ी है। उनकी संख्या और उन लोगों के नाम स्वास्थ्य विभाग को एक थैली सीट पर चिन्हित कर देना है। ताकि ऐसे लोगों को दूसरी खुराक आवश्यक रूप से दी जा सके।