सड़क कटने से चार पंचायत के लाखों की आबादी का अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय से संपर्क भंग होने की संभावना
कटाव के कारण दर्जनों गांवों के लोगों की उड़ी नींद
नवगछिया। रंगरा प्रखंड क्षेत्र के भीमदास टोला, आजमाबाद, पकरा, शेरमारी गांव होते हुए एनएच 31 स्थित चापर चौक तक जानेवाली मुख्य सड़क मार्ग में आजमाबाद के समीप रिसाव होना शुरू हो गया है। जिससे कि सड़क में कटाव होने की संभावना प्रबल हो गई है। ग्रामीणों द्वारा सड़क में रिसाव की सूचना स्थानीय सुकटीया बाजार पंचायत के मुखिया अश्वनी कुमार को दी गई। इसके बाद मुखिया ने सड़क में रिसाव एवं कटाव की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी।
स्थानीय प्रशासन द्वारा आनन फानन में रिसाव को रोकने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।लोगों की मदद से ईंट एवं मिट्टी गिराकर रिसाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। रिसाव होने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया है। इसे देखने वालों की भारी भीड़ वहाँ जुट गई। इस संबंध में भीम दास टोला के भाजपा नेता मनोज मंडल, पप्पू मंडल आदि ने बताया कि तिनटंगा दियारा उत्तर, तिनटंगा दियारा दक्षिण, सुकटीया बाजार पंचायत, सधुआ चापर पंचायत एवं शाहपुर धर्मी पंचायत सहित पांच पंचायतों के लगभग लाखों की आबादी का प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो जाएगा।
भीमदास टोला, झल्लू दास टोला, सिमरिया, आजमाबाद, पकरा, शेरमारी, चांय टोल एवं सधुआ दियारा आदि गांव के लोगों का इस सड़क से होकर आवागमन होता है। सड़क कट जाने से इन दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर गंगा नदी का जलस्तर में अगर इसी तरह की वृद्धि होती रही तो अगले 24 घंटे के अंदर बाढ का पानी सड़क को पार कर पश्चिम दिशा में फैल जाएगा। इसके फल स्वरुप इन गांव के खेतों में लगी मक्के एवं सब्जी की फसल बर्बाद हो सकती है। इसके फल स्वरुप आम लोगों सहित किसानों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है। लिहाजा आसपास के लोगों के बीच इसको लेकर दहशत का माहौल कायम हो गया है।