सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के बैनर तले अमघट्टा मध्य विद्यालय परिसर में बहुजन विरासत और बहुजन आंदोलन, एजेंडा व कार्यभार पर विस्तृत चर्चा हुई. इस मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन के नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि वर्ण-जाति व्यवस्था और पूंजीवाद मेहनतकशों-बहुजनों का दुश्मन है. नरेंद्र मोदी की सरकार जाति व्यवस्था को मजबूत कर रही है और पूंजीवादी शोषण व लूट को बढ़ा रही है. पूर्व मुखिया रवींद्र कुमार दास ने कहा कि आजादी के बाद संविधान व लोकतंत्र ने बहुजनों के आगे बढ़ने का रास्ता खोला और अब.
मोदी सरकार संविधान व लोकतंत्र को खत्म कर फिर से बहुजनों को पीछे धकेलने की साजिश कर रही है. बहुजनों के लिये बड़ा कार्यभार है कि 2024 में मोदी को सत्ता से बेदखल किया जाए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन राम व संचालन बिनोद राम ने किया. रिंटू सिंह, अशोक अंबेडकर, राजीवकुमार, घोलटी राम, आकाश कुमार, मतवाला कुमार, जुगनू यादव, विद्यानंद सागर, चंद्रा देवी, फुलो देवी आदि कार्यक्रम में शामिल रहे.