भागलपुर सदर एसडीओ के निर्देश पर नाथनगर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में श्रीरामपुर मौजा के एक एकड़ 65 डिसमिल पुरानी परती जमीन पर लगे 70 आम के फलदार पेड़ से आम का फल तोड़ने मजिस्ट्रेट के निगरानी में नाथनगर थाना पुलिस टीम पहुंची ,जहां स्थानी लोगो ने जमकर विरोध किया और स्थानी लोगो ने कहा कि ये हमलोगों का पुस्तैनी बगीचा है ।
जो रसीद नही कटाने पर बगीचा बिहार सरकार की हो गई है जिसको लेकर टाइटल शूट किया गया है और इसी माह में आठ तारिक का सुनवाई होनी है। स्थानी सुनील कुमार ने बताया कि मन्सू गोप,खन्तर मंड़ल और बलदेव मंडल के नाम से जमीन है जिसमे 38 परिवार शामिल है।लेकिन मंगलवार के दिन नाथनगर सीओ स्मिता झा के नेतृत्व में बगीचे से आम के फल को प्रशासन ने बल पूर्व फल तोड़ लिया है।
वही नाथनगर सीओ स्मिता झा ने बताया कि सदर एसडीओ के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट की तैनाती में आम के फल को तोड़ा गया है जिसके बाद बुधवार के दिन गठित टीम के निगरानी में आम के फल का मूल्यांकन दर कर फल का नियमानुसार नीलामी की जाएगी। इस दौरान नाथनगर अंचल की राजस्व कर्मचारी बीणा कुमारी,नाथनगर थाना के एसआई प्रतिमा कुमारी और दिव्या कुमारी के साथ दो बज्रा पुलिस टीम मौके पर मोहजूद रहे।