


नारायणपुर के भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व व पसराहा पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना पर पुलिस ने पसराहा थाना क्षेत्र के बीरवास गांव निवासी अशोक शर्मा का पुत्र सुमित शर्मा को बीरवास गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपित भवानीपुर थाना कांड संख्या 88/24 के आर्म्स एक्ट का नामजद प्राथमिकी अभियुक्त है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि महीनों पहले जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के वार्ड सदस्य आशाटोल के फेकू शर्मा को विवाद में गोली मारकर घायल कर दिया गया था.अभियुक्त को शुक्रवार को जेल भेजा जायेगा.वही चौहद्दी गांव से वारंटी वेदानंद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

