


नवगछिया – आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे एक आरोपी ने नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आत्मसपर्मण कर दिया है. फरार आरोपी परवत्ता थाना क्षेत्र के कनकी टोला निवासी पियुष कुमार है. जानकारी मिली है कि पियुष कुमार के विरूद्ध परवत्ता थाना कांड संख्या 116 वर्ष 2022 दर्ज है. उक्त मामले में पियुष मामला प्रकाश आने के बाद से ही फरार चल रहा था.
