देर रात तक अंधेरे में डूबा रहा शहर, घंटों ट्रेन का परिचालन रहा बाधितनिभाष मोदी,भागलपुर।
निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और पूरे जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। हवा की रफ्तार करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे रही। आंधी में कहीं पेड़ गिरे तो कहीं दीवार गिरी ।कई जगहों पर ठनका भी गिरा ।पूरे जिले में 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। कई जगहों पर बिजली के तार गिर जाने से रात भर शहर अंधेरे में डूबा रहा। वहीं पेड़ गिरने और ठनका गिरने से सुल्तानगंज से सामा देवी, नाथनगर से पवन कुमार, साहिल कुमार ,गौतम कुमार, घोघा से कल्पना देवी और पायल कुमारी की मौत हो गई। वही अकबरनगर के खेरहईया में तार पर पेड़ गिर जाने से अप और डाउन ट्रैक पर ट्रेनों के पहिए कई घंटों के लिए थम गए।