


नवगछिया – रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी सुनील यादव और नारायणपुर भवानीपुर के गनौल निवासी मंगल सहनी को अलग अलग आर्म्स एक्ट के मामलों में संदर्भित न्यायालय ने तीन – तीन वर्ष सश्रम कारावास और तीन – तीन हजार रुपये अर्थदंड की सजा दी है. उक्त आशय की जानकारी नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से दी है. जानकारी दी गयी है कि सुनील यादव जीआर नंबर 538 वर्ष 1999 और मंगल सहनी जीआर नंबर 1142 वर्ष 2018 के मामले में अभियुक्त है.
