


भागलपुर। भागलपुर के टाउन हॉल परिसर में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में ‘आपका शहर-आपकी बात” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भागलपुर नगर निगम के महापौर, नगर आयुक्त एवं सभी पार्षद शामिल हुए। कार्यक्रम में महापौर डॉ वसुंधरा लाल एवं वार्ड पार्षद प्रीति शेखर, वार्ड पार्षद संजय सिंह, वार्ड पार्षद अनिल पासवान ने अपनी अपनी बात रखी। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम स्वायत्त संस्था है, आप स्वयं कर संग्रह करते हैं, सरकार अनुदान देती है। आप अपने वार्ड में विकास के लिए स्वयं योजना बनाते हैं, प्राथमिकता के अनुसार चयन करते हैं और योजना का क्रियान्वयन करवाना भी आपका ही काम है। अपने मोहल्ले को स्वच्छ एवं साफ रखने की जिम्मेदारी भी आप ही पर है। मोहल्ला स्वच्छ और साफ रहेगा तो आपको अच्छी हवा मिलेगी यदि गंदगी रहेगी तो दुर्गंध भी आप ही को झेलनी पड़ेगी। शहर और वार्ड की सफाई कैसे होगी यह महापौर, उप महापौर एवं आप सबों को ही निर्णय लेना है। यह आपकी जिम्मेदारी है इसे आपको निभाना होगा। यदि आप राजनीतिक करेंगे, तो सफाई नहीं होगी।

राशि भी व्यय नहीं होगी, इसके लिए दूसरे जगह से लोग नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निकाय में पहले सफाई का कार्य होता है दूसरा विकास का कार्य होता है। उन्होंने पूर्व में वार्ड पार्षदों द्वारा उठाए गए सवाल पर कहा कि सामाजिक सुरक्षा का पोर्टल उपलब्ध है। जिस पर सभी लाभुकों का नाम दिखता है, यदि कोई छूटा हुआ है, तो आप बता दें 10 दिनों के अंदर स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी, लेकिन गलत नाम की प्रविष्टि नहीं होगी होगी। राशन कार्ड में किसी का नाम छूटा है तो आवेदन करवा दीजिए, राशन कार्ड के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है, लेकिन जो लोग इस दुनिया में नहीं है उनके नाम से भी राशन कार्ड बना हुआ है। उन्होंने कहा कि लोग स्वयं इच्छुक नहीं रहेंगे तो कार्य करने में कठिनाई होती है। 10% लोगों को आधार कार्ड देने के लिए प्रशासन ने ढाई वर्षो तक प्रयास किया। हथिया नाला पर अतिक्रमण के संबंध में उन्होंने कहा कि जब अतिक्रमण हो रहा था तब आप कहां थे। इस समय पहल की जाती तो अतिक्रमण नहीं होता। नाला निर्माण कार्य करवाइए अतिक्रमण प्रशासन हटा देगी, लेकिन एक बार अतिक्रमण हट जाए तो पुनः उस पर अतिक्रमण ना हो, यह भी देखना आपका काम है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के लिए सरकार ने बजट का प्रावधान किया पैसा आया लेकिन खर्च नहीं हुआ पैसा लौट गया। इससे नगर निगम का विकास नहीं होगा। नगर निगम के हित में कार्य करना होगा। उन्होंने विकास के मुद्दे पर सभी पार्षदों को एक जुट होकर कार्य करने को कहा।
