कहलगांव (भागलपुर)। आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी सह बादली विधान सभा क्षेत्र के विधायक अजेश यादव एवं सह प्रभारी अभिनव राय के अध्यक्षता में बिहार आम आदमी पार्टी के प्रदेश कमिटी का गठन किया गया। जिसमें राकेश यादव को बिहार प्रदेश अध्यक्ष, चीकू सिंह रघुवंशी को बिहार प्रदेश संयुक्त सचिव एवं ई.सत्येंद्र कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। ये सभी चयनित नेता कहलगांव अनुमंडल से ही आते हैं।
इस खुशी के माहौल में आम आदमी पार्टी भागलपुर के.
कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया ,राज्य सभा संसद संजय सिंह, दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री आतिशी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक, विधायक संजीव झा जी को तहे दिल से धन्यवाद कहा।
इस जश्न के माहौल में सीवाईएसएस जिला उपाध्यक्ष ओम कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, सागर कुमार, ऋषभ, शेख गुलाम रब्बानी, दिवाकर पासवान, मनीष कुमार, रंजन कुमार, गौतम सरकार आदि मौजूद रहे।