


नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर, नगरपारा उत्तर, सिंहपुर पश्चिम व जयपुर चुहर पूरब पंचायत के ग्यारह आपदा मित्रों को 12 दिन का अवासीय प्रशिक्षण पटना में होगा. सभी प्रशिक्षणार्थी डीआरडीए परिसर से रविवार को पटना रवाना होगें.इस आशय की जानकारी सीओ अजय कुमार सरकार ने देते हुए कहा कि 12 दिनों के प्रशिक्षण के दौरान मानदेय के साथ आपदा कीट दिया जाएगा.दूसरे फेज में शेष पंचायतों के आपदा मित्र को भेजा जाएगा.
