नवगछिया। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर में तेलंगाना निवासी कैरियर मोटिवेटर एवं ग्राफोलॉजिस्ट बोलम पल्ली के द्वारा कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल पूरे सम्मान के साथ बोलम पल्ली का स्वागत करते हुए सभी से परिचय कराये और कहा अपनी मेहनत पर भरोसा रखो, किस्मत खुद ही बदल जाएगी। जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना। मंच से बच्चों को संबोधित करते पल्ली ने कहा आत्मविश्वास ही सफलता की पहली सीढ़ी है करियर का चुनाव दबाव के बजाय स्वमूल्यांकन से करना चाहिए। रूचि के अनुसार आपको अपने करियर के चुनाव के प्रति काफी सहायता मिलती है| विद्यालय के छात्र-छात्राओं में अमन, मोहित, रेशमी, पलक, अमित, शिवम, अजित, ज़िदान, आशीष, रमन, रोहित, गोविंद के द्वारा कैरियर से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए। जिसके सिलसिलेवार ढंग से बोलम पल्ली ने यथोचित परामर्श दिये।
हस्ताक्षर से व्यक्तित्व एवं पंक्ति लिखने की स्टाइल से चरित्र का बखूबी वर्णन करते हैं। पूरे कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अजीत कुमार ने बताया रास्ते कभी खत्म नहीं होते, बस चलने का हौसला होना चाहिए। सही समय पर उचित परामर्श आपको सफल बनाएगा। उप प्राचार्य एस के चौधरी, दीपक कुमार एवं राकेश कुमार सैनी ने भी बच्चों की बेहतरी के लिए कई संबंधित टिप्स दिए। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बच्चों के साथ-साथ शिक्षक अमूल्य वर्मा, डॉ देवेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह राणा, अनिल कुमार, संदीप कुमार, अभिमन्यु कुमार, के ए कुजूर, सरिता वर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।