


नवगछिया | नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी में हुए आपसी मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों मे उजानी निवासी मो झूल्फकार के पुत्र मो समद, पुत्री इमराना खातून और रूबी खातून शामिल है। सभी का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया गया। वहीं यह मामला पुलिस के संज्ञान में है।
