


भागलपुर जिला अन्तर्गत सबौर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर बैहियार के एम सी बी भट्ठा में देर रात भयंकर आग लग गयी। इस आगजनी को लेकर भट्ठा मालिक मो सकील अहमद ने कहा कि मैने लव मैरेज की है।इस बात को लेकर मेरे ससुराल वाले काफी खफा हैं।भट्ठा मालिक ने अपने ससुर मौलाना मो इस्तेखार और उसका दो बेटा मारूफ और खुसरू पर आगजनी का आरोप लगाते नजर आए।उन्हौनें कहा कि आग मे 5 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई।वहीं घटनास्थल पर सबौर पुलीस और दमकल पहुँच कर आग पर काबू पा लिया है। वहीं सबौर थाना अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि जाँच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
