भागलपुर : मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने दुखद रूप ले लिया। बता दे कि दो सगे भाइयों के बीच विवाद के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे बड़े भाई की मौत हो गई।वही मृतक की पहचान उपेंद्र यादव के रूप में हुई है।वही परिजनों ने बताया कि घटना की शुरुआत उस समय हुई जब उपेंद्र की पत्नी सुबह खलिहान में धान का काम कर रही थी। धान के कुछ दाने बिखरने पर उनकी छोटी गोतनी से विवाद शुरू हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
वही दोनों भाइयों के बीच हाथापाई होने लगी और गुस्से में छोटे भाई ने डंडा उठाकर अपने बड़े भाई के सिर पर मार दिया। इससे बड़े भाई उपेंद्र यादव बेहोश होकर गिर पड़े।वह परिजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले गए, लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।परिजनों का कहना है कि इससे पहले कभी इस तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था।वही पुलिस ने मायागंज स्थित बरारी थाना में परिजनों के बयान के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया। वही पुलिस मामले की जांच जारी है।