


नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में गरैया निवासी कपिलदेव मंडल, महेंद्र मंडल, सुनील मंडल, अनिल मंडल शामिल हैं. परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में सभी घायल का चिकित्सकों ने इलाज किया. दूसरे पक्ष से घायल में पूरन मंडल के पुत्र भूचल मंडल भी घायल हो गया है. दोनों पक्ष की ओर से परबत्ता थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
