

बिहपुर:तीन दिन पूर्व बिहपुर थनाक्षेत्र के भ्रमरपुर में मारपीट मामले को लेकर दोनो पक्षों ने थाना में केस दर्ज कराया है।जिसमें राकेश कुमार राम ने गांव के ही रवि राम,अभिनंदन कुमार,रघुनंदन कुमार,शिवनंदन कुमार व माला देवी को नामजद किया है।जिसमें नामजदों पर घर में घुसकर जान मारने की नीयत से कुदाल,खंती व गड़ासा आदि से हमला कर सिर फोड़ देने व उसकी पत्नी को घायल कर देने का आरोप लगाया है।वहीं दूसरे पक्ष की ओर से माला देवी ने केस कराया है।जिसमें दिलीप राम,बिंदन राम,रंजीत राम,मालती देवी,कविता देवी,लीलम देवी, व शाहपुर के सौरभ कुमार को नामजद किया है।नामजदों पर मारपीट करने व घर में लूटपाट करने का आरोप लगाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
