


नवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत लतरा गांव में देर शाम सोमवार को आपसी विवाद में मां बेटे को चाकू मार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना को लेकर के घायल माँ और बेटे को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक के द्वारा भागलपुर रेफर कर दिया गोपालपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार लतरा गांव विलो शर्मा की पत्नी लीलावती देवी एवं पुत्र दीपक कुमार को आपसी विवाद के बाद चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया लीलावती देवी के पीठ पर दो बार चाकू से हमला किया गया है। वही पुत्र के पेट में चाकू से हमला किया गया है दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोग बता रहे हैं कि आपसी विवाद में चाकू बाजी हुआ है जिसमें मां बेटा गंभीर रूप से घायल है।
