


नवगछिया | खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में आपसी विवाद में एक महिला और उसका 5 वर्षीय पुत्र घायल हो गया। घायलों के तुलसीपुर निवासी बुट्टो बैठा की पत्नी सकीना खातून और और पुत्र अरमान बैठा शामिल हैं। घायल सकीना ने बताया की गांव के कुछ लोगों द्वारा मेरी गोतनी की बेटी के साथ मारपीट कर रहे थे। जब उसको छुड़ाने गई तो मेरे साथ भी मारपीट किया, और मेरे 5 वर्ष के पुत्र के सिर पर लाठी से वार कर दिया। जिसके वजह से मेरा पुत्र बेहोश हो कर गिर गया। जिसके आनन फानन में दोनो को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां दोनो का प्राथमिक उपचार किया गया। बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया है। वहीं मामला पुलिस के संज्ञान के है।
