नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय गुरुवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं गोदाम प्रबंधक मौजूद थे. बैठक में अनुमंडल के विभिन्न पंचायत में डीलरों द्वारा लाभुकों के बीच हो रहे खाद्यान्न आपूर्ति के संदर्भ में जानकारी ली. बैठक में उपस्थित अनुश्रवण समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि डीलरों द्वारा प्रत्येक माह खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है.
इस बार हुए खाद्यान्न की आपूर्ति में चावल में टूटा चावला अधिक था लेकिन चावल की गुणवत्ता ठीक थी. वहीं इस बार कही पर अरवा तो कही पर उसना चावल की आपूर्ति की गई. बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि कई डीलर खाद्यान्न आपूर्ति के बाद पर्ची नहीं देते हैं. इस संदर्भ में उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी को लाभुकों को पर्ची उपलब्ध कारवाने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान उन्होंने नव गोदाम प्रबंधक को डीलरों को गुणवत्तापूर्ण अनाज की आपूर्ति कारवाने का निर्देश दिया. बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, त्रिपुरारी कुमार भारती, राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, खरीक प्रमुख झारी यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि विभाष कुमार भारती, कांग्रेस नेता शंकर सिंह अशोक सहित अन्य मौजूद थे.