


नवगछिया – आरा के जगदीशपुर में 23 अप्रैल शनिवार को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये नवगछिया के भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में शिरकत करने आरा जाएंगे. जानकारी देते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि इस संदर्भ में नवगछिया भाजपा जिला कार्यालय में 20 अप्रैल को एक बैठक कर विचार विमर्श किया जाएगा. बैठक में पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष, सभी जिला पदाधिकारी समेत विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.
