नवगछिया के खरीक प्रखंड के तेलघी निवासी पंकज शाह की पत्नी बबीता देवी ने जिला पदाधिकारी और मुख्यमंत्री को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसके जमीन का गलत दाखिल खारिज कर दिया गया जबकि जमीन का केवाला महिला और उसके भैसुर के नाम से है. लेकिन अंचल कर्मचारियों ने रिश्वत की प्रत्याशा में पीड़ित महिला की नाम को शुद्धि पत्र से जानबूझकर विलोपित कर दिया और जमाबंदी पंजी पर पीड़ित महिला का नाम नहीं चढ़ाया गया जब रसीद कटाने महिला गई तो उसे पता चला कि उसका नाम रसीद में नहीं है इसकी शिकायत अंचलाधिकारी किया लेकिन कई माह कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद मेरा मोटेशन सही नहीं हुआ जिससे पीड़ित महिला मानसिक रूप से परेशान है.इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने कहा कि पूरे मामले में अनभिज्ञ हूं. कार्यालय पहुंचकर जानकारी लेंगे और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.