भागलपुर/ निभाष मोदी
इसाकचक थाना के ड्राइवर सहित 3 सिपाही हुए बुरी तरह घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
बिहार के भागलपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं यहां बदमाशों को कानून का जरा भी डर नहीं ,आए दिन गोलीबारी हत्या जैसी घटनाएं आम बात हो गई है, ताजा मामला बरारी थाना क्षेत्र का है जहां डीआईजी ऑफिस के पीछे पुलिस पर देर रात अपराधियों ने हमला कर दिया, दरअसल इसाकचक थाना की पुलिस रात के 2:00 बजे के करीब आरोपी गौरव हरि को गिरफ्तार करने के लिए गई थी लेकिन जैसे ही पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी उक्त आरोपी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया इस घटना मे इशाकचक पीटीसी रितेश सिंह सिपाही रंजन कुमार ड्राइवर आशीष घायल हो गए ,हालांकि पुलिस कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को उसके ठिकाने से दबोच लिया, पुलिस की टीम वज्र पुलिस के साथ वाहन से जैसे ही आरोपी के ठिकाने पर पहुंची तभी वहां उन्हें देखते ही उन पर अपराधियों द्वारा पथराव शुरू हो गया गौरतलब हो कि आरोपी गौरव हरि पर अर्मस् एक्ट मारपीट और दबंगई जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी गौरव हरि 5 बार जेल भी जा चुका है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरव और उनके साथी चिकु यादव कटहलबाड़ी स्थित एक घर में छिपे हुए हैं उसके बाद पुलिस ने रात में ही छापेमारी करने चली गई लेकिन गिरफ्तार करने के समय उस पर पथराव कर दिया गया हालाँकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वही उसका साथी चीकू यादव फरार हो गया।
घटना के दौरान चोटिल ड्राइवर और पुलिसकर्मी को प्राथमिक उपचार के लिए जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
क्या है मामला?
कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने नगर निगम की स्थाई समिति के सदस्य वार्ड नंबर 13 के पार्षद रंजीत मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था 9 मार्च को परवत्ति मोहल्ले में शराब के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया था उसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था 9 मार्च को परवती मोहल्ले में मोहल्ले के लोगों के द्वारा मुख्य सड़क को जाम भी किया गया था और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया गया था कि मोहल्ले मे शराब की बिक्री होती है लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप मोहल्ले के लोग लगा रहे थे और सड़क भी जाम किया था जिसको लेकर पुलिस के द्वारा मामला भी दर्ज किया गया था वहीं 17 मार्च को विश्वविद्यालय थाना के द्वारा वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें कोर्ट में पेश भी किया गया उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया, उसके बाद से यह मामला तूल पकड़ लिया और शराब माफियाओं की खोज शुरू हो गई इसी बाबत गौरव हरि का नाम सामने आया और उसे पुलिस शनिवार की रात 2:00 बजे गिरफ्तार करने गई और पुलिस पर अपराधियों द्वारा लगातार पथराव शुरू हो गए हालांकि वर्तमान में अभी घटनास्थल की स्थिति सामान्य है।
वहीं नगर निगम परिसर में भी निगम पार्षदों के द्वारा इस पुलिस के रवैए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया हालांकि उक्त पार्षद पर मोहल्ले वासियों को उग्र बयानबाजी कर भड़काने सरकारी काम में विघ्न डालने और शराब माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप था जिसको लेकर पार्षद की गिरफ्तारी हुई थी, भागलपुर के अन्य पार्षदों का कहना है कि रंजीत मंडल को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है वह निर्दोष हैं।