


नारायणपुर के भवानीपुर पुलिस ने नारायणपुर बस स्टैंड चौक से नगरपारा गांव के प्रीतम ठाकुर को रविवार की संध्या टाॅवर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया. जिसे सोमवार को पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है . उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि बीते दिसंबर महीने में सिद्धपीठ मणिद्वीप भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना हुई थी. मामले में श्री दुर्गा मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष हिमांशु मोहन उर्फ दीपक मिश्र ने उक्त युवक को नामजद करते हुए मंदिर के दो दानपेटी का लाॅकर तोड़कर नगदी चोरी करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया था.

