नारायणपुर – प्रखंड परिसर के शिल्प प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार की अध्यक्षता में जीविका सीएम के साथ बैठक आयोजित किया गया. जिसमें
बिहार सरकार के सात निश्चय योजनांतर्गत “आर्थिक हल युवाओं को बल “योजना के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गई. जीविका परियोजना प्रबंधक बी.एन. विहंगम ने सामुदायिक उत्प्रेरक (सीएम) को स्वंय सहायता भत्ता , स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, और कुशल युवा कार्यक्रम योजना के तहत क्षेत्र में युवक-युवतिओं का आवेदन लेकर जीविका कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया.
20-25 वर्ष के बारहवीं पास बेरोजगार युवक युवती को एक हजार रूपया दो वर्षों तक दिये जाने का प्रावधान है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक 25 बर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थीयों को अधिकतम चार लाख रूपये का ऋण मुहैया कराया जायेगा. वहीं कुशल युवा प्रोग्राम के तहत कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर सामुदायिक समन्वयक सरिता कुमारी,सपना कुमारी , नीतीश कुमार, रीना कुमारी, कुमकुम कुमारी , गोविंद,इजमामुल, गौरव आदि उपस्थित थें.