नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के आशाटोल गॉव के एक बगीचे में रखे मकई के पुआल में रविवार की सुबह करीब 9:30 बज आग लगने से अफरा तफरी मच गई सुचना पर पहुंचे भवानीपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव,एएसआई मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मशक्कत बाद आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों ने बताया की स्मैक पीने वाले परचलन के कारण बगीचे में रखे करीब नौ ढेरी मकई के पुआल में आग लगने से पुआल जलकर राख हो गया।
मुखिया नीतिश कुमार ने आपदा पदाधिकारी सह सीओ नीतेश कुमार सेठ से दुरभाष पर बात कर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की है।मामले को लेकर सीओ नीतेश कुमार सेठ ने बताया की जॉचोपरांत राजस्व कर्मचारी के रिपोर्ट के अनुसार आपदा विभाग को भेजा जाएगा।अगर कानुनी नियम होगा तो पीड़ीत परिवार को सहयोग राशि दिया जाएगा।