


नारायणपुर – प्रखंड के आशाटोल गांव से भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर31लीटर 725 एमएल विदेशी शराब बरामद किया . एएसआई मुकेश सिंह ने बताया कि साहेब शर्मा लगभग एक फीट गड्ढे में शराब छुपाया था. वहीं ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
