


नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में गोली कांड में आशीष की मौत हो जाने के बाद नौ मार्च को एनएच 31 पर शव रख कर विरोध प्रदर्शन कर रहे कुल 18 लोगों को नामजद किया है और सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप है कि गोली कांड के नामजद अभियुक्त के साथ शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया गया और सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाया गया. पुलिस से जानकारी मिली है कि वीडियो फुटेज के आधार पर इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. सबों पर कार्रवाई की जाएगी.
