


नवगछिया : आश्रय स्थल नवगछिया में हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें नगर परिषद नवगछिया के सभापति प्रीति कुमारी, नगर परिषद नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन, प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, पार्षद मुन्ना भगत, नागेश्वर प्रसाद सिंह, हिमांशु भगत, अनूप कुमार, विनोद कुमार, नगर मिशन प्रबंधक रंजीत कुमार एवम राज कुमार मंडल उप्तस्थित हुए. इस हैल्थ कैंप में बेघर, बेसहाय, स्वयं सहायता समूहों को सदस्य और कई जरूरमंद आके अपना जांच करवाया. उनको दवाई भी निः शुल्क दिया गया. डॉक्टर टीम में डॉक्टर सुचित्र कुमार और डॉक्टर अमरेंद्र कुमार के साथ कई नर्स मौजूद थी.

