


गोपालपुर – उच्च विद्यालय सिंघिया मकंदपुर के दसवीं कक्षा के आशु भूषण ,श्रेय कुमार, मयंक कुमार उच्च विद्यालय सैदपुर, प्रेम कुमार,लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर व प्रमंडलीय स्तरीय तरंग मेधा उत्सव में सामान्य ञान कालिज प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय श्रीपुर, नवगछिया की छात्रा कृतिका रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पुरस्कार वितरण किया.
