नवगछिया : आस्था का महापर्व छठ व्रत की तैयारी को लेकर नगर परिषद नवगछिया सक्रिय हो गया है. छठ घाटों की साफ सफाई को लेकर वहां पहले से जामे पानी को स्वच्छ रखने का काम शुरू किया गया है. शहर के प्रमुख छठघाट पर पानी को साफ और स्वच्छ बनाने का कार्य चल रहा है. इसी प्रकार नवगछिया नगर परिषद के गौशाला, मक्खातकिया, खरनैय नदी घाट एवं श्रीपुर पूरब भाग कोशी नदी घाट में बोरा में बालू भर कर सिढ़ी बनाने हेतु निदेशित किया गया. छठ घाटों पर साफ सफाई का कार्य बारी-बारी से करते रहना है. सहायक समाहर्त्ता-सह-सहायक दंडाधिकारी-सह-कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् नवगछिया गरिमा लोहिया (प्रशिक्षु भा०प्र०से०) व निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के.
द्वारा सोमवार को नगर परिषद् क्षेत्रान्र्न्तगत स्थित सभी खतरनाक छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. बताया कि छठ घाटों के साफ-सफाई के साथ-साथ नागरिक सुविधा मुहैया करने की दिशा में नगर प्रशासन ने विशेष टीम का गठन किया है. इस टीम की मॉनिटरिंग करने के लिए नगर कर्मियों को भी विशेष निर्देश दिया गया है. साथ ही रोशनी एवं नागरिक सुविधा के लिए भी विशेष तैयारी की जाएगी. उन्होंने बताया की घाट पर सफाई, चूना ब्लीचिंग, बेरिकेटिंग, लाईट, चेजिंग रूम एवं मूत्रालय बनाने का निदेश भी दिया गया है. इसके अलावा, भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं को भी तत्पर रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है.