


नवगछिया। शुक्रवार को नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के बैनर तले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में खरीक प्रखंड के नवादा में आक्रोशित कैंडल मार्च निकाला गया।
राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार की उपस्थिति में बालक-बालिका खिलाड़ी, स्थानीय ग्रामीण, बुद्धिजीवी और शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। मार्च के दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और शहीदों के बलिदान का बदला लेने की मांग की।

कैंडल मार्च में आदर्श सर्वोदय विद्या मंदिर नवादा खरीक के शिक्षक संतोष कुमार, सुनील कुमार, नीरज कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार, शबनम कुमारी, सपना कुमारी, स्नेहा कुमारी, नीतू कुमारी, अन्नू कुमारी, निर्मला कुमारी, बंदना कुमारी, रागिनी कुमारी, गुलशन कुमार, छोटू कुमार, संदीप कुमार, साक्षी कुमारी, मधु कुमारी और निदेशक राजेश कुमार रवि सहित कई लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे।
