


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के कोदराभित्ता गांव में सोमवार को आग लगी की घटना हुई थी.जिसको लेकर मंगलवार की दोपहर बाद राजस्व कर्मचारी धीरज कुमार और रविशंकर कुमार ने अग्निपीड़ितों के बीच पहुंच कर आपदा मद से ग्यारह हजार रूपये चेक वितरित किया.
मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल ने बताया कि आठ लोगों के बीच चेक वितरित किया गया है.मौके पर सिकंदर मंडल, राजू मंडल, लाले मंडल, हरिलाल मंडल, जयकिशोर मंडल, मनोज दास,गणपति मंडल व झामो मंडल उपस्थित रहे.
