5
(2)

नवगछिया : इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर हाट स्थित कृषि भवन के पास स्थित चाय दुकान पर चाय पीने ने दौरान अपराधियों द्वारा इस्माइलपुर के पुलकिया निवासी देशबंधु यादव उर्फ बुलबुल यादव उर्फ बुल्ला यादव को गोली मारकर घायल कर दिए जाने की घटना के आठ दिन बाद पटना आईजीएमएस में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. बुलबुल यादव की मौत के बाद सोमवार की दोपहर बाद परिजनों ने उसके शव को नवगछिया लाया.

नवगछिया में इस्माईलपुर पुलिस द्वारा शव का अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कारवाने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मालूम हो कि आठ फरवरी की सुबह इस्माइलपुर हाट स्थित कृषि भवन के पास स्थित चाय दुकान पर चाय पीने ने दौरान एक बाइक पर सवार हो कर आये दो अज्ञात अपराधियों ने बुलबुल यादव को गोली मार कर घायल कर दिया था. अपराधियों ने बुलबुल यादव को दो गोली मेरी थी.

एक गोली छाती के पास और दूसरी गोली पेट में लगी थी. बुलबुल को इलाज के लिए भागलपुर के जहावरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था. जहां उसका इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया था. घटना में कुल 7 लोगों को नामजद किया गया था जिसमें एक आरोपी मनोज मंडल को पुलिस ने

गिरफ्तार कर लिया है बाकी छह लोग कामलाकुंड निवासी अनोज यादव, सनोज यादव, त्रिवेणी यादव, घोघा निवासी प्रवीण यादव, सरवीन यादव, सुलो उर्फ सुलिया फरार चल रहा है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि कमलाकुंड के दो लोगों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था जिसमें सागर यादव नाम के व्यक्ति की पिछले दिनों हत्या हो गई थी.

इसी हत्या की रंजिश में बुलबुल यादव की हत्या कर दिए जाने की बात सामने आ रही है. यह भी बात सामने आई है कि इसी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए मनोज मंडल इस कांड का मास्टरमाइंड है. मालूम हो कि मृतक बुलबुल यादव नवगछिया थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए तुलसीपुर निवासी वाले यादव हत्याकांड में आरोपी था.

घटना के बाद परिजन शोक संतप्त

गांव के लोगों का कहना है कि बुलबुल यादव जन वितरण प्रणाली का दुकान संभालता था और उसे अपराध और अपराधियों से कुछ लेना-देना नहीं था. मालूम हो कि बुलबुल यादव अपने पीछे दो पुत्रों वत्सल, उज्जवल सहित तीन पुत्रियों जूली, सोनी और नीलू सहित पत्नी रंजना देवी को पीछे छोड़ गए हैं. घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: