


नवगछिया के इस्माइलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर टोला से आठ लीटर देशी शराब, 45 किलो गुड़ और शराब बनाने के उपकरणों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी शिवमंदिर टोला निवासी राजेश मंडल है. छापेमारी इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष एजाज रिजवी के नेतृत्व में की गयी थी. गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध परवत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
