नारायणपुर-एलएनबीजे डीग्री महिला कॉलेज भ्रमरपुर परिसर में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी ने मंगलवार को आठ माह से मासिक वेतन एवं अनुदान की राशि वितरण नहीं होने को लेकर घर में लाले पड़ गए है दुकान दार उधारी देना बंद कर दिए उधार पैचा करते करते लाचार शिक्षकों के समक्ष जीना मुहाल होने पर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कर यथाशीघ्र मासिक वेतन के.
साथ साथ अनुदान की राशि वितरण की मॉग की है साथ ही बताया की शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी द्वारा लगातार बुधवार को महाविद्यालय परिसर में उपवास कार्यक्रम के साथ गुरुवार को क्षेत्र में भिक्षाटन किया जाएगा.यदि पॉच अगस्त तक मॉग पुरी नहीं की गई तो शुक्रवार छह अगस्त को तिलकामॉझी भागलपुर विश्वविद्यालय के .
प्रशासनिक भवन में सामुहिक रूप से महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.मौके पर प्रो.प्रेम कुमार मिश्रा,प्रो.बालानंन्द झा,प्रो महेश प्र.साह,डा.मिथिलेश झा,डा.शिव प्रिय चौहान,प्रो.प्राची वत्स,दिलीप,विदुर,अखिलेश,कल्पना,पंकज,कैलाश सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.