


प्रतिनिधि बिहपुर – गुरुवार की सुबह बिहपुर पुलिस और एएलटीएफ की संयुक्त टीम ने मिल्की गांव के में छापेमारी कर आठ लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज अशोक चौधरी व उसकी मां मानो देवी है.उसके घर से देसी शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया है.वहीं दोनों गिरफ्तार तस्करों को शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराने भेजा गया.
