भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर सैंडिस कंपाउंड मैदान में पहली बार रग्बी फुटबाल मैच का हुआ आयोजन*तीन दिवसीय रग्बी खेल के आयोजन का विधिवत उदघाटन ग्रामीण विकास मंत्री सह बिहार सरकार के रग्बी खेल संरक्षक ने किया*
भागलपुर।युवा शक्ति संगठन की ओर से आठवां सीनियर मेंस एंड विमेंस स्टेटस रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री सह बिहार सरकार के रग्बी खेल संरक्षक श्रवण कुमार के द्वारा किया गया । यह आयोजन सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में 30 जुलाई से 1 अगस्त तक होने जा रहा है। इस तीन दिवसीय रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के आयोजन में 26 बालक वर्ग की टीम एवं 20 बालिका वर्ग की टीम पूरे बिहार के लगभग सभी जिलों से भागलपुर पहुंच चुकी है।
सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था भी संयोजक के द्वारा की गई है।जिसमें पटना, नालंदा, नवादा, भोजपुर, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर ,सुपौल, भागलपुर, मधेपुरा ,शेखपुरा, सारण, समस्तीपुर ,छपरा ,सिवान, पश्चिम चंपारण, अररिया, लखीसराय, बक्सर, औरंगाबाद, गया, मुंगेर, खगड़िया ,पूर्णिया, जमुई, मधुबनी, बांका जिला के खिलाड़ी भाग लेंगे।
आज पटना- सुपौल, भोजपुर- अरवल, बक्सर – सारण, शेखपुरा- सुपौल, भागलपुर दरभंगा के अलावे कई जिलों के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। सभी खिलाड़ियों में जोश और जज्बा देखते ही बन रहा था। खेल प्रारम्भ होने से पहले सभी टीमों ने मार्च पास्ट कर अपना जोरदार प्रदर्शन किया, उसके बाद मंत्री सभी खिलाड़ियों से मिले।उद्घाटन सत्र के दौरान युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव के अलावे सुमित मुखर्जी ऊर्फ मामू, भागलपुर रग्बी सेक्रेटरी राज गौरव, बिहार रग्बी डेवलप पदाधिकारी गौरव चौहान, भागलपुर रग्बी कोच कुणाल कर्ण,
सुबीर मुखर्जी, सुड्डू साई, प्रशांत विक्रम ,संजय साह, सिद्धार्थ कुमार, ज्ञान चंद पटेल, पंकज ज्योति, नीलकमल राय, डॉक्टर मनीष के अलावे कई खेल पदाधिकारी शहर के गणमान्य शिक्षाविद, समाजसेवी, चिकित्सक एवं सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी सपना, स्वीटी और कविता जो अपने देश का प्रतिनिधित्व करती है उन खिलाड़ियों का ग्रामीण विकास मंत्री सह रग्बी खेल संरक्षक बिहार सरकार के श्रवण कुमार ने तीनों को सम्मानित किया।