नवगछिया के तेतरी काली मंदिर के पास चौक पर घटी घटना
नवगछिया। नवगछिया प्रखंड के दौनिया टोला तेतरी गांव के काली मंदिर चौक पर बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। गांव के कुछ युवकों द्वारा बम-पटाखा फोड़ने और आतिशबाजी करने के दौरान पास में स्थित एक फूंस के घर में अचानक आग लग गई।
आग की चपेट में गरीब मजदूर उमेश मंडल का घर आ गया। देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि घर में रखा फर्नीचर, बर्तन, कपड़े, जेवरात और 30 हजार रुपये नकद जलकर राख हो गए। इस हादसे में घर के अंदर सो रहा डेढ़ वर्षीय बच्चा बुरी तरह झुलस गया। बच्चे का चेहरा गंभीर रूप से जल गया है। परिजनों ने बच्चे को आनन-फानन में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर नें इलाज किया ।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। इस हादसे ने गरीब परिवार को पूरी तरह से तबाह कर दिया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि हादसे के बाद परिवार पूरी तरह से बेघर हो गया है और उन्हें तुरंत राहत दी जानी चाहिए। इस संबंध में नवगछिया अंचलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।