जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, आत्मा भागलपुर द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह उद्यान, पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी का शुभारंभ कृषि भवन परिसर में मेला के दूसरे दिन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दीप प्रज्वलन कर कियाl मेला में दूसरे दिन फल सब्जी तथा प्रमाणित जैविक फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों के द्वारा प्रदर्शों का निबंधन करा कर प्रतियोगिता में शामिल किया गया
l कल अर्थात 13 मार्च को प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया जाएगा ।प्रतियोगिता में केला, पपीता, मशरूम, चेरी ,टमाटर ,स्टोबेरी , कड़कनाथ मुर्गा आदि आकर्षण का केंद्र था। कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को और अच्छी उपज के लिए सरकार की ओर से मदद की भी बात कहीl किसान मेला कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा
आत्मा द्वारा प्रकाशित किसान कैलेंडर का लोकार्पण और नवाचार किसानों के सफलता की कहानी के सीडी का विमोचन भी किया गया तथा उत्कृष्ट अग्रणी किसानों को सम्मानित भी किया गया l मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सह योजना निदेशक कृष्ण कांत झा, उप परियोजना निदेशक प्रभात सिंह के अलावा दर्जनों अधिकारी व सैकड़ों किसान शामिल थे l