

नवगछिया – रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर निवासी टुनटुन पोद्दार ने गांव के ही शंभु पोद्दार के विरूद्ध इकरनाम तोड़ने, विरोध करने पर जान मारने की धमकी देने और धक्का मुक्की करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है. टुनटुन पोद्दार का आरोप है कि नवगछिया के हरियापट्टी स्थित दुकान एग्रीमेंट पर 10 साल के लिए दिया था.

लेकिन तय सीमा समाप्त होने के बाद भी आरोपी दुकान खाली करने को राजी नहीं है. जब वे लोग दुकान खाली करने कहते हैं उनके साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौज, और धक्का मुक्की करके भाग दिया जाता है. टुनटुन का कहना है कि विपत्ति की स्थिति में दुकान भाड़े पर दिया था. वर्तमान में वे टुनटुन दिल्ली में रिक्शा चलाते है. नवगछिया पुलिस ने टुनटुन पोद्दार को न्यायसंगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

